Pages

Monday, March 21, 2011

बचत के लिए इस मंत्र से करें लक्ष्मी साधना


सुख की कामना पूरी करने में धन भी अहम होता है। इसके लिए धन कमाना ही काफी नहीं होता, बल्कि उसकी बचत भी जरूरी है। ताकि आर्थिक परेशानियों के समय राहत मिल सके। इसलिये यहां बताया जा रहा लक्ष्मी उपासना और मंत्र जप का उपाय न केवल गृहस्थ की धन कामना को पूरी करता है, बल्कि घर-परिवार में बरकत भी देता है। जानते हैं शुक्रवार के दिन बरकत और सुख देने वाली लक्ष्मी पूजा की विधि -
- वैसे तो लक्ष्मी के सभी रूप की पूजा शुभ है, किंतु दाम्पत्य जीवन में व्यक्ति के लिए कमल पर बैठी लक्ष्मी की पूजा बहुत फलदायी मानी जाती है।
- शुक्रवार के दिन शाम के समय उत्तर-पूर्व दिशा में माता लक्ष्मी की कमल पर बैठी मूर्ति या तस्वीर रख उनकी पूजा गंध, लाल अक्षत, लाल फूल, लाल वस्त्र नैवेद्य अर्पित कर करें।
- पूजा के बाद माता लक्ष्मी के इस मंत्र के यथाशक्ति जप करें
- ऊँ कमलवासिन्यै नम:।
- इस मंत्र के साथ जानकारी होने पर माता लक्ष्मी के स्त्रोत श्रीसूक्त का पाठ दरिद्रता, दु:ख और कलह के अंत में भी अचूक माना जाता है।
- पूजा और जप के बाद माता लक्ष्मी की आरती कर उपासना में हुई त्रुटि के लिए क्षमा-प्रार्थना जरूर करें।

No comments:

Post a Comment