Pages

Wednesday, June 15, 2011

...ये रास्ता धन-समृद्धि की ओर जाता है


योग की परिभाषा यदि सिर्फ एक वाक्य में देना हो तो वह यह होगी- जिंदगी को बेहतरीन तरीके से जीने का नाम ही योग है। योग को किसी धर्म या संप्रदाय से जोड़कर नहीं देखना चाहिये। योग सिर्फ साधु-सन्यासियों और योगियों के लिये ही नहीं है। असल में योग व्यक्ति को हर दृष्टि से समर्थ और क्षमतावान बनाता है। धन भी एक शक्ति है। योग इंसान को ऐसी लाइफस्टाइल सिखाता है जिससे वह आध्यात्मिक ही नहीं भौतिक क्षेत्र में भी उन्नति कर सकता है। तो आइये जानते हैं उन व्यावहारिक बातों को जो इंसान के कामयाब होने के लिये निहायत ही जरूरी हैं...

जीवन में सबसे महत्वपूर्ण बात है समय का मूल्य समझना। क्योंकि समय ही वह शक्ति है जो आपको माला-माल कर सकता है। दुनिया में अनेक लोगों ने समय का सही उपयोग करके करोडों कमाए हैं कई लोग धनकुबेर बन गए तो आप क्यों नही बन सकते ???... जरूर बन सकते हैं, बस जरूरत है तो सिर्फ उस जुनून की जज्बे की जिसकी जरूरत सबसे पहले और सबसे ज्यादा होती है। कुछ व्यावहारिक उपायों को अपनाकर निश्चित रूप से कोई भी अपने जीवन से दरिद्रता का कलंक मिटाकर धन-समृद्धि का वरदान प्राप्त कर सकता है।

-धन-कुबेर बनने के लिए हमेशा याद रखिए कि आज का काम कल पर मत छोडें। आज का काम आपको आज ही निपटाना होगा। क्योंकि कल तो आपको आने वाले कल का काम भी करना पडेगा फिर आप बीते हुए कल का काम कब करेंगें? यह प्रकृति का ध्रुव सत्य है कि समय को पीछे से नहीं आगे की तरफ से ही पकड़ा जा सकता। दूसरे शब्दों में यूं भी कह सकते

हैं कि समय को सिर के बालों से ही पकडा जा सकता है पूंछ से नहीं। यह बात बात को हमेशा याद रहे कि जो कार्य आप कल करना चाहते हैं उसमें से बहुत सा काम कभी हो ही नहीं पाता काम को हमेशा समाप्त करना ही सबसे अच्छा तरीका है। जिंदगी का हर सेकंड मूल्यवान होता है। बीता हुआ क्षण दोबारा लौट कर कभी भी नहीं आएगा। कोई भी आदमी इतना अमीर नहीं होता कि वो अपने बीते हुए दिन खरीद सके।

-जहां तक सम्भव हो अपनी पसंद का काम कीजिए। जब आप अपनी रूचि का काम करेंगें तो आप अधिक सफल होंगे। क्योंकि यह एक मनोवैज्ञानिक सत्य है कि आप अपनी पसंद के काम को सबसे बढिय़ा तरीके से कर पाते हैं। काम यदि आपकी रुचि का होगा तो उसे आप पूरे मन से करगें, आप को उस काम का जुऩून होगा, आप हर समय अपने काम के बारे में, उसको चोटी पर ले जाने के बारे में तथा उस काम से अधिक से अधिक लाभ कमाने के बारे में सोचेगें। जब आप पूरे उत्साह, धैर्य, लगन व निष्ठा से कोई भी काम करेंगें तो आप अवश्य सफल होंगे और आपको अमीरों की जमात में शामिल होने से कोई रोक नहीं सकता।

जब सताए धन की कमी

जब आप अमीर लोगों को देखते हैं तो आपके मन में भी एक पल के लिए यह विचार तो आता ही है कि काश मैं भी इनकी तरह अमीर होता तो कितना अच्छा होता। कुछ लोग यह सोचते-सोचते ही अपना जीवन गुजार देते हैं। जबकि कुछ लोग इसके लिए प्रयास करते हैं। कुछ साधारण तंत्र प्रयोग करने से भी धन प्राप्ति के मार्ग खुल जाते हैं। इन टोटकों को करते समय मन में श्रृद्धा का भाव होना चाहिए तभी यह सफल होते हैं। कुछ तंत्र प्रयोग इस प्रकार हैं-
टोटके

-
पीपल के पत्ते पर राम लिखकर तथा कुछ मीठा रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं। इससे धन लाभ होने लगेगा।

-
शुक्रवार के दिन से प्रतिदिन शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं।

-
तिजोरी में गुंजा के बीज रखने से भी धन की वृद्धि होती है।

-
शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को लक्ष्मी-नारायण मंदिर में जाकर शाम के समय नौ वर्ष से कम उम्र की कन्याओं को खीर के साथ मिश्री का भोजन कराएं तथा उपहार में कोई लाल वस्तु दें। यह उपाय लगातार तीन शुक्रवार करें।

-
यदि अचानक ज्यादा खर्च की स्थिति बने तो मंगलवार के दिन हनुमानजी के मंदिर में गुड़-चने का भोग लगाएं और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह प्रयोग तीन मंगलवार तक करें।

-
पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में शंखपुष्पी की जड़ को विधिवत लेकर आएं और उसे धूप देकर भगवान शिव का ध्यान करते हुए चांदी की डिब्बी में रखें। इसे अपनी तिजोरी में रखने से आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी।